मृतक के वारिस के लिए 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मुंगेली। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली द्वारा तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर आर्थिक सहायता योजनांतर्गत तहसील व जिला मुंगेली के ग्राम शीतलकुण्डा निवासी मृतक स्व. शरद जोशी पिता खेलू जोशी के निकटतम वारिस पत्नी श्रीमती रागनी जोशी को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर 2018 को सड़क दुर्घटना में शरद जोशी की मृत्यु हो गई थी।