सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी का क्रियान्वयन शुरू
मुंगेली। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी अभियान सुराजी गांव योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा अऊ बाड़ी ऐला बचाना हे संगवारी का क्रियान्वयन मुंगेली जिले में शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों की बैठक लेकर सुराजी गांव योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा तीनों विकासखण्डों में ग्रामों का चिन्हांकन कर लिया गया है। हर ग्रामों में भूमि का चयन कर दिन में गोठान में पशुओं के रहने हेतु प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाएगी। इस हेतु भूमि का आरक्षण कर फैंसिंग एवं सीपीटी कार्य कराये जायेंगे। गोठान में पशुओं को बैठने के लिए पक्का प्लेट फार्म, बछड़ों, बीमार पशुओं एवं चारा के लिए शेड, पीने के पानी हेतु टंकी एवं उपयुक्त संरचनायें आदि बनाई जाएगी।