कर्ज माफी के पैसे बच्चों की पढ़ाई में आयेगा काम
मुंगेली। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कर्ज माफी के लिये गये निर्णय किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कई गरीबों का घर रोशन हुआ है। वहीं किसानों ने बताया कि कर्ज माफी की पैसे से बच्चों की पढ़ाई और माली हालत सुधारने में लगायेंगे। इसी कड़ी में कबीर वार्ड मुंगेली के कृषक श्री श्यामदास कोशले ने बताया कि वे सहकारी समिति से ऋण में खाद, बीज क्रय किया था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कर्ज माफी की घोषणा किये जाने से 1 लाख 30 हजार रूपये ऋण माफ हुआ।
कृषक श्री श्यामदास कोशले ने पूछने पर बताया कि घर परिवार में खुशी की लहर है। वे मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि कर्ज माफी शासन की अच्छी पहल है। उन्होने बताया कि उनके दो लड़का और पांच लड़कियां है। इनमें योगेंद्रपाल नई दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग कर रहा है। लड़की कु. दिप्ती दंत महाविद्यालय दुर्ग में पढ़ाई कर रही है। उन्होने बताया कि कर्ज माफी की पैसे से दाना बनाने का मशीन और खेत में नलकूप का खनन कराया है। इस प्रकार कर्ज माफी से वे खुश है। उन्होने यह भी बताया कि शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर 145 क्विंटल धान बेचा भी है।