कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली नोडल अधिकारी की बैठक
जांजगीर-चांपा। लोकसभा निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांति पूर्व रूप से सम्पन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने कहा कि आगामी कुछ दिनों के बाद जिले मे आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन हेतु सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। उन्हें उनके कार्यों और दायित्वों की जानकारी होनी चाहिए। इस हेतु उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मतदान दलों का गठन, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों का एफएलसी कार्य, समस्त प्रपत्र, आवश्यक स्टेशनरी सामाग्री की व्यवस्था और मतदान दलों के परिवहन हेतु आवश्यक वाहनों का आकलन, सेक्टर आफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ता दल, वीडियो निगरानी दल आदि के गठन करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने व्यय निगरानी दल, निर्वाचन व्यय, लेखा संधारण हेतु सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति, लेखा टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्थैतिक निगरानी टीम का गठन भी यथाशीघ्र करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन भी जल्द ही प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
00 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए दिये आवश्यक निर्देश