पुलिस बल के अभ्यार्थियों ने परीक्षा के परिणाम को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रायपुर। प्रदेश के सभी जिला से पुलिस बल के अभ्यार्थी राजधानी के ईदगाहभाठा मैदान में एकत्रित हुए है और अपनी परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की बात की।
जिला पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017-18 के अंतर्गत आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा 30 सितंबर 2018 को संपन्न हो चुका है। जिसका परीक्षा परिणाम अब तक जारी नहीं हो पाया। इस कारण सभी अभ्यार्थी विगत 4 माह से परीक्षा परिणाम आने की प्रतीक्षा कर रहे है। अभ्यर्थी किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजी डीएम अवस्थी से भी मुलाकात कर चुके है। उन्होंने एक हफ्ते का आश्वासन दिए थे, लेकिन अभी तक हमारी मामले में कोई निराकरण नहीं हुआ है। वहीं हम लोग तहसीलदार को भी पत्र दिया है कि हमारी बात सीएम तक पहुंचाए।