न्यूयॉर्क ।वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। प्रमुख अमेरिकी मीडिया संगठनों की रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।
Folks, the people of this nation have spoken.
They have delivered us a clear victory. A convincing victory.
A victory for “We the People.”
— Joe Biden (@JoeBiden) November 8, 2020
इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे। पेन्सिलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 273 इलेक्टोरल वोट हो गये हैं।
बाइडन मुख्यालय ने कहा, “मैं सभी को शांति बनाए रखने के लिए कहता हूं। प्रक्रिया काम कर रही है। बाइडन ने बार-बार कहा है कि यह मतदाताओं की इच्छा है। कोई और नहीं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का चयन करता है।”
I pledge to be a President who seeks not to divide, but to unify.
Who doesn’t see Red and Blue states, but a United States.
And who will work with all my heart to win the confidence of the whole people.
— Joe Biden (@JoeBiden) November 8, 2020