मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 14 को,101 पदों पर होगी भर्ती
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने विभिन्न संस्थाओं के माध्मम से जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सतत् प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर के प्रांगण में 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे से मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्ल्सेमेंट कैम्प के माध्यम से विभिन्न नियोजकों द्वारा सेल्स आफिसर, एग्रीकल्चर आफिसर, पंचायत सर्वेयर, मास्टर ट्रेनर, सेल्स मैनेजर आदि के 101 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री चारूचित्रा साय ने बेरोजगार युवाओं को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और रोजगार पंजीयन सहित अन्य दस्तावेजों के साथ मेगा प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
