हिंसक वन्य प्राणियों से जनघायल पर क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत
जांजगीर-चांपा। वनमण्डलाधिकारी श्री उत्तम कुमार गुप्ता द्वारा हिंसक वन्य प्राणियों द्वारा जनघायल होने के चार प्रकरणों मेें कुल एक लाख 92 हजार 448 रूपए की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई है। क्षतिपूर्ति राशि तत्कालिक प्रदत्त सहायता राशि को घटाकर दी जाएगी। वनमण्डल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती धुरमत बाई सिदार ग्राम बैलाचुंवा को भालू द्वारा घायल किए जाने पर 55 हजार 852 रूपए की क्षति पूर्ति स्वीकृत की गई हैै। इसी प्रकार जंगली सुअर से घायल होने पर श्री रवि पटेल ग्राम सोनसरी के लिए 41 हजार 260 रूपए, श्री मदन लाल भैना ठठारी के लिए 58 हजार 796 और श्री राम रतन केंवट ग्राम ठुठी के लिए 36 हजार 540 रूपए की क्षतिपूर्ति राशि स्वीकृत की गई है।

 
 
                             
                            