स्टेनो टायपिस्ट पद के आवेदकों का कौशल परीक्षा 20 फरवरी को
मुंगेली। सभी आवेदकों को सूचित किया गया है कि स्टेनो टायपिस्ट के पद के लिए जिन उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पत्र भरा गया है उनमें से 01 पद के विरूद्ध 10 उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर कौशल परीक्षा एवं प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु 20 फरवरी 2019 को बुलाया गया है। मेरिट सूची जिले के वेबसाईट ूूूण्उनदहमसपण्हवअण्पद में देखी जा सकती है। अत: मेरिट सूची वाले समस्त अभ्यर्थी सभी प्रकार के मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी एक सत्यापित प्रति सहित उक्त दिनांक को जिला कार्यालय मुंगेली के कक्ष क्रमांक 120 पर कार्यालयीन समय 10.30 बजे अनिवार्यत: उपस्थित होना सुनिश्चित करें।