नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल साइट फेसबुक पर घृणास्पद स्पीचों को लेकर पक्षपात के हाल के विवादों में नाम सामने आने के बाद अंखी ने कंपनी में अपने पद से इस्तीफे दिया है। समाचार एजेंसी रायटर्स ने मंगलवार की शाम को यह खबर दी है।
दास का इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ है जब कुछ हफ्ते पहले कंपनी और उन्हें आंतरिक रूप से कर्मचारियों और साथ ही सरकार दोनों तरफ से सवालों का सामना करना पड़ा कि कैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक कंटेंट को रेगुलेट किया जाता है। सिर्फ भारत में ही फेसबुक के 30 करोड़ यूजर हैं।