रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में बिहार के लोगों के लिए नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण के वादे के बाद पार्टी पर सार्वजनिक स्वास्थ्य का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है कि राजग के घोषणापत्र में बिहार के लोगों के लिए नि:शुल्क टीके की बात कही गई है। यह भाजपा और जदयू का एक चुनावी वादा है। बघेल ने नीचे लिखा है, नोट: घोषणापत्र किए जाने वाले वादों की एक सूची है जिसमें कहा गया है कि यदि सरकार सत्ता में आती है तो वह नागरिकों के स्वास्थ्य का राजनीतिकरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि इस चुनावी वादे के साथ भाजपा ने यह भी संकेत किया है कि दूसरे राज्यों में जहां चुनाव नहीं हो रहे हैं वहां के नागरिकों को टीके के लिए भुगतान करना होगा।
With this poll promise @bjp4india has implied that the citizens of other non election states will have to pay for the vaccine.
2/2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 22, 2020
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने ट्वीट किया है, ‘‘कोविड का नि:शुल्क टीका मेरे देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। यह आश्चर्यजनक है कि बिहार में भाजपा ने इसे चुनावी वादे के रूप में इस्तेमाल किया है।’’ सिंहदेव ने कहा है, ‘‘चुनाव आयोग को पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए कि केन्द्र सरकार लोगों तक मुफ्त टीका पहुंचाने के लिए चुनावी नतीजों को आधार न बना सके।’’ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था। घोषणा पत्र में कोविड-19 के लिए मुफ्त टीकाकरण सहित कई वादे शामिल हैं।
Free Covid vaccine is a right of every citizen of my country. Surprised to see this being pitched as a poll promise by BJP in Bihar.
The @ECISVEEP must take suo moto cognisance as the Modi Govt can't be selective about free access to Covid Vaccine depending on electoral results.
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 22, 2020