साक्षियो से साक्ष्य लेने हेतु 26 फरवरी की तिथि निर्धारित
जांजगीर चांपा। जिले के थाना मुलमुला में पुलिस अभिरक्षा में 17 सितम्बर 2016 को सतीष नोरगे पिता श्री राजाराम नोरगे का मृत्यु हो गया था। मृत्यु पर न्यायिक जॉच हेतु छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री इंदर सिंह उबोवेजा की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जॉच आयोग का गठन किया गया है। जॉच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री उबोवेजा 26 फरवरी को साक्षियो के साक्ष्य लेगें।