राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ फरवरी को

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ फरवरी को

जांजगीर-चांपा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिले में आठ फरवरी राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर एक वर्ष से 20 वर्ष आयु समुह के एक हजार 442 बच्चों एवं युवाओं को राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उन्हें कृमि नाशक अलबेंडाजोल दवा दी जाएगी। जिले में यह दवा आठ से दस फरवरी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों, शासकीय एवं अनुदान प्राप्त निजी और तकनीकी संस्थाओं, समुदाय स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों और स्वास्थ्य विभाग के अमलों द्वारा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह दवा एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं, अति वृहद् और गंभीर बीमारी से पीडि़तों को नहीं दी जाएगी। एक वर्ष से अधिक एवं दो वर्ष से कम बच्चों को केवल अलबेंडाजोल के आधी गोली दी जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.