अंतागढ़ मामले में भूपेश पर बिफरे जोगी
रायपुर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के विरुद्ध सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं, ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ का मोदी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रदेश के प्रशसानिक और पुलिस तंत्र का दुरुपयोग अपने प्रतिद्वंदियों की राजनीतिक हत्या करने के लिए करना चाहते हैं. इसमें दोनों सफल नहीं होंगे. यह कहना है राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी का. जोगी का यह बयान उसके बाद आया है जब कांग्रेस प्रवक्ता और अधिवक्ता किरणमयी नायक ने पूर्व सीएम अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
जोगी ने कहा कि राज्य में किसी व्यक्ति का राज नहीं बल्कि क़ानून और संविधान का राज चलता है. उन्होंने कहा भूपेश बघेल ने 8 अक्टूबर 2018 को घोषणा की थी कि अंतागढ़, मूणत और पुनिया समेत सभी स्टिंग सीडी की जांच उच्च न्यायालय के सिटिंग जज द्वारा की जाएगी. क्या सीएम की कुर्सी पर बैठते ही उनका न्यायापालिका से भरोसा हट गया?