तीन दिवसीय मेला का आयोजन सोमवार से
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में कल चार फरवरी से आयोजित तीन दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने मेले के संबंध में चाक-चैबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी, पत्रकार दीर्घा, पत्रकारों की कव्हरेज हेतु मंत्र निर्माण, आमजनों की बैठक व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, मंच की साज-सज्जा, फूड जोन की स्थापना, विभिन्न विभागों की स्टाल की स्थापना, चिकित्सकीय एवं सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपेड से मंच तक आगमन, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये।
