नोडल अधिकारी नियुक्त
बालोद। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित वर्ष 2019 की हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के संपादन यथा केन्द्र निर्धारण, गोपनीय सामग्री का परिवहन, वितरण, परीक्षा के दौरान केन्द्रों में उड़नदस्ता दल भेजने एवं मूल्यंाकन आदि कार्य के लिए डिप्टी कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा (मोबाईल नम्बर 8878580585) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने कहा है कि वे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा सम्पादन करेंगे।