30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन चार फरवरी से
जांजगीर-चांपा। जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन. दास के निर्देश पर यातयात नियमों की जानकारी देने के लिए चार फरवरी से आयोजित 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चार फरवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में यातायात प्रदर्शनी का उद्घाटन तत्पश्चात यातयात रथ को रवाना किया जाएगा।
इसी तरह पांच फरवरी को यातयात, परिवहन एवं शिक्षा विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं और व्यवसायिक संस्थाओं में यातयात प्रशिक्षण कार्यक्रम, 6 फरवरी को जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन, बेनर पोस्टर के माध्यम से यातायात जागरूकता एवं चैक-चैराहों में यातायात व्यवस्था के संबंध में आम नागरिकों को समझाईश दी जाएगी। इसी क्रम में 7 फरवरी को स्कूल एवं कालेज में यातायात नियमों के संबंध में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद और श्लोगन प्रतियोगिता,8 फरवरी को स्कूली बसों का चेकिंग, नेत्र स्वास्थ्य शिविर, वाहन मालिकों का प्रशिक्षण कार्यशाला, प्राथमिक उपचार कार्यशाला, प्रदूषण जांच एवं वाहन बीमा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 9 फरवरी को नुक्कड़, नाटको के माध्यम से यातयाता संबंधित जानकारी, हाट बाजारों एवं साप्ताहिक बाजारों के दिन यातयात जागरूकता अभियान और समापन अवसर 10 फरवरी को शाम 5 बजे से पुलिस नियंत्रण कक्ष जांजगीर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।