शासकीय जमीन से हटाया कब्जा
रायपुर। दुर्गा होटल के पीछे गोंदवारा में रिंग रोड नंबर 2 के समीप लगभग 1200 वर्गफीट क्षेत्र में शासकीय नजूल भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर किये गये किचन, बाथरूम, टायलेट आदि के स्थायी निर्माण को थ्रीडी से तोडकर शासकीय नजूल भूमि को अवैध कब्जे से नगर निगम ने मुक्त कराया।
इस दौरान निगम जोन 1 नगर निवेश विभाग की टीम ने मॉनिटरिंग के दौरान सडक पर अवैध कब्जा जमाकर लगायी गयी 3 अवैध गुमटियों को गोंदवारा मुख्य मार्ग से हटाने की भी कार्रवाई किया। गोंदवारा में अवैध कब्जाधारियो ने जनहित में सुगम आवागमन देने शासकीय नजूल भूमि पर निर्मित सार्वजनिक मार्ग को भी कब्जा करके दबा लिया था। उसे तोडने की कार्यवाही की गई। स्थल पर लगभग 1200 वर्गफीट क्षेत्र की शासकीय नजूल भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया।