भिलाई के सौरभ खंग का इसरो में चयन
भिलाई। जब हौसले बुलंद हो तो मंजिल भी घुटने टेक देती है। भिलाई के सौरभ खंग अब इसरो में साइंटिस्ट बन गए है, सौरभ भिलाई के रिसाली में रहते है, आईगेट इंस्टिट्यूट में तैयारी करने के बाद सौरभ ने इसरो का कठिन एग्जाम पास किया और अब एक साइंटिस्ट बनकर देश की सेवा करेंगे, सौरभ अभी श्रीहरि कोटा में अपनी सेवा दे रहे हैं।
शिक्षाधानी भिलाई के स्टूडेंट हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने कामयाब हो रहे है । साल 2018 में भिलाई के तीन छात्रों का चयन इसरो में वैज्ञानिक के रूप में हुआ हुआ है, तीनो छात्र बचपन से होनहार रहे है। आज सौरभ, हर्षिल, और अंसुल तीनों इसरो (इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) में सलेक्ट हुए है। वहीं सौरभ अब इस फील्ड में आगे बढऩा चाहते है और अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं।