आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के गांवों में लगी बाजार चौपाल
रायपुर। आमजनों की विभिन्न समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण और सुशासन की दिशा में अभिनव पहल करते हुए महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि से रायपुर जिले में बाजार चौपाल की शुरूआत की गई। इसी कड़ी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देशन में आज जिले के 13 ग्राम पंचायतों में बाजार चौपाल आयोजित की गई। इसमें जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत गोढ़ी, समोदा, दरबा, फरफौद, भानसोज, जनपद पंचायत अभनपुर के ग्राम पंचायत सारखी और कठिया तथा जनपद पंचायत तिल्दा के ग्राम पंचायत सांकरा, तरपोंगी, सरफोंगा, मोहरेंगा, भड़हा और बिढीया के बाजार स्थलों में बाजार चौपाल आयोजित की गई। इन बाजार चौपालों में जिला पंचायत की टीम भी विशेष रूप से उपस्थित रही। ये बाजार चौपाल माह में दो बार अलग-अलग दिवसों में आयोजित की जाएंगी ताकि सभी बाजार दिवसों में ये चौपाल लग सके।
गौरतलब है कि रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी. आर. चुरेन्द्र ने जिलों में साप्ताहिक बाजार चौपाल व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। जिसके परिपालन में बाजार चौपाल व्यवस्था प्रारंभ की गई है। शासन एवं प्रशासन को आम जनता व जरूरमंद व्यक्ति व समुदाय तक पहुंच बढ़ाने के लिए यह विशेष पहल की जा रही है। आम जनता की समस्याओं व परिवेदनाओं का समय पर समाधान होने से उन्हें इसके लिए जिला मुख्यालयों के चक्कर नही काटना पड़ेंगे। साथ ही लोक सेवकों का अपना कार्य क्षेत्र के साथ गांव और उसके पारा-मोहल्ला तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। बाजार चौपालों में बाजार स्थल में सभी विभागों के क्षेत्रीय अमला को बैठकर गांवों व क्षेत्रों में विद्यमान स्थिति के संबंध में किसानों, ग्रामीणों, शासकीय महकमों के सदस्यों, ग्राम पटेल, ग्राम कोटवार, जनप्रतिनिधियों आदि से मांग, समस्या, शिकायतों को मौखिक रूप से पूछकर पंजी में अंकित की गई जिस पर आगे कार्यवाही की जा सकेगी। बाजार चौपाल के माध्यम से बाजार स्थल का प्रबंधन बेहतर होगा। बाजार में वनोपज व कृषि उपज के क्रय-विक्रय लोक सेवकों की उपस्थिति व निरीक्षण की व्यवस्था होने से किसानों का शोषण रूकेगा।
00 माह में दो बार अलग-अलग दिवसों में होंगी आयोजित
