नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की संप्रुभता, एकता और रक्षा के लिए खतरा बताते हुए टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से अधिकतर चीनी मोबाइल एप हैं। सरकार ने जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया है, उसमें टिक टॉक, शेयर इट, वी चैट और यूसी ब्राउजर शामिल हैं।
मोदी सरकार ने इन 59 चाइनीज एप्स को किया बैन, देखिए पूरी लिस्ट pic.twitter.com/0EuiPuPwsH
— भारत न्यूज़ सर्विस #मीडिया और समाचार कंपनी (@LinkBharatnews) June 29, 2020
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार ये एप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा है। आईटी मंत्रालय ने कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप यूजर्स के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुप तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं।
Government Bans 59 mobile apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order.
The list includes Tik Tok, CamScanner,Share it,We chat. pic.twitter.com/HAZKUvOIgr— All India Radio News (@airnewsalerts) June 29, 2020
IT मंत्रालय के अनुसार इन डेटा संकलन और इनकी माइनिंग एवं प्रोफाइलिंग उन तत्वों द्वारा किया जा रहा है जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिए खतरनाक हैं। इस प्रकार उसका प्रभाव देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह है।
Govt bans 59 mobile apps including TikTok, Helo, WeChat, which are prejudicial to sovereignty & integrity of India
Details:https://t.co/rVd1Ni0dh5
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 29, 2020
IT मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने भी इन एप्स को ब्लॉक करने के लिए एक सिफारिश भेजी हैं। इस मंत्रालय को कुछ एप के संचालन के संबंध में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता के लिए जोखिम के बारे में कई शिकायतें भी मिली हैं। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) को सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता के उल्लंघन के बारे में नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं।
Govt of India bans 59 Chinese apps including TikTok, Helo, Likee, UC Browser etc. Here is the complete list. pic.twitter.com/eaT7wONRDt
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) June 29, 2020
इनके आधार पर और हाल में प्राप्त इनपुट से पता चलता है कि ऐसे एप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा पैदा करते हैं। इसलिए भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए गए कुछ एप के उपयोग पर रोक लगाने का फैसला किया है।
- टिक टॉक
- शेयरइट
- कवाई
- यूसी ब्राउजर
- बैडू मैप
- शीइन
- क्लैश ऑफ किंग्स
- डीयू बैटरी सेवर
- हेलो
- लाइकी
- यूकैम मेकअप
- मी कम्युनिटी
- सीएम ब्राउजर
- वायरस क्लीनर
- एपीयूएस ब्राउजर
- आरओएमडब्ल्यूई
- क्लब फैक्टरी
- न्यूजडॉग
- ब्यूटी प्लस
- वीचैट
- यूसी न्यूज
- क्यूक्यू मेल
- वीबो
- जेंडर
- क्यूक्यू म्यूजिक
- क्यूक्यू न्यूजफीड
- बिगो लाइव
- सेल्फी सिटी
- मेल मास्टर
- पैरेलल स्पेस
- मी विडियो कॉल – श्याओमी
- वी सिंक
- ईएस फाइल एक्सप्लोलर
- विवा वीडियो – क्यूयू वीडियो इंक
- मीटू
- विगो वीडियो
- न्यू वीडियो स्टेटस
- डीयू रिकॉर्डर
- वॉल्ट- हाइड
- कैचे क्लीनर डीयू ऐप स्टूडियो
- डीयू क्लीनर
- डीयू ब्राउजर
- हागो प्ले विद न्यू फ्रेंड्स
- कैम स्कैनर
- क्लीन मास्टर – चीता मोबाइल
- वंडर कैमरा
- फोटो वंडर
- क्यूक्यू प्लेयर
- वी मीट
- स्वीट सेल्फी
- बैडू ट्रांसलेट
- वीमेट
- क्यूक्यू इंटरनेशनल
- क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर
- क्यूक्यू लॉन्चर
- यू वीडियो
- वी फ्लाई स्टेटस वीडियो
- मोबाइल लीजेंड्स
- डीयू प्राइवेसी