युवाओं के लिए कैरियर सह प्लेसमेंट कैम्प

युवाओं के लिए कैरियर सह प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तैयारियों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय नि:शुल्क कार्यशाला एवं कैरियर सह प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 जनवरी को आयोजित की गई है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एण्ड फायनेंस के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यशाला एक्सटेंशन काउंटर, दुकान न. 07, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स राखी, अटल नगर में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है।

जिला रोजगार अधिकारी रायपुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं में अलर्ट सिक्युरिटी सर्विसेस एवं एनआईबीएफ द्वारा सेल्स, रिटेल, टीएई, मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव, फील्ड ऑफिसर, सुपरवायजर, सिक्यूरिटी गार्ड एवं एजेन्ट के 473 पदों पर भर्ती की जानी है। ऐसे आवेदक एवं आवेदिकाएं जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं., 12वीं, स्नातक एवं कम्प्यूटर कार्य में दक्षता हो, प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष 0771-2582862 से प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.