महिला एवं बाल विकास मंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी
बालोद। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे स्व.सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात: 8.58 बजे मुख्य अतिथि का स्व.सरयूप्रसाद अग्रवाल स्टेडियम पर आगमन, प्रात: 8.59 बजे मुख्य अतिथि का मंच पर आगमन, प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, 09.01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान की धुन, 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, 9.10 बजे मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन एवं उद्बोधन, 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.35 बजे मार्च पास्ट(परेड), 9.40 बजे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, 9.55 बजे सांस्कृृतिक कार्यक्रम एवं झांकी प्रदर्शन और 10.35 बजे पुरस्कार वितरण होगा।