मुख्यमंत्री से सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाडी अनिल कुंबले ने सौजन्य मुलाकात की
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी अनिल कुंबले ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम प्रारंभ करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत करते हुए उनके प्रस्ताव पर सहमति दी। मुख्यमंत्री ने श्री कुंबले से कहा कि आप की उपस्थिति से छत्तीसगढ़ के बच्चों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। आगामी फरवरी माह में पाटन क्षेत्र के स्कूल से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर और मुख्यमंत्री के सचिव श्री गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे।
