जीत और हार दोनों की स्वाभाविक प्रक्रिया- सरोज
रायपुर। भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय ने आज भाजपा की बैठक में जाने से पहले कहा कि बैठक में विधानसभा में मिली हार के कारणों की समीक्षा होगी। समीक्षा प्रदेश पदाधिकारी करेंगे। जीत और हार दोनों की स्वाभाविक प्रक्रिया है। आने वाला भविष्य भाजपा का बेहतर है।
कार्यकर्ताओं में नाराजगी पर उन्होंने कहा कि बैठक हो जाने दीजिए। बैठक में बहुत से विषय आएंगे, उस पर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रत्याशी चयन का कोई विषय नहीं है। बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर लेकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवा भविष्य है हमारे। प्रधानमंत्री ने युवाओं को आगे आने का बहुंत अवसर दिया है। उनकी नई सोंच के साथ भारत का विकास होगा, तो हम एक नई पहचान बना पाएंगे।