ताम्रध्वज साहू के ग्राम जेवरतला और पलारी पहुॅचने पर हुआ आत्मीय स्वागत
बालोद। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू का गुरूर विकासखण्ड के ग्राम जेवरतला और ग्राम पलारी पहुॅचने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।
मंत्री श्री साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार जन कल्याण के कार्यों को करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की बेहतरी एवं भलाई के लिए हमेषा तत्पर रहेगा। इस अवसर पर संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजय चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, गणमान्य नागरिक श्री भूपत साहू, श्री कृष्णा दुबे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, वन मण्डल अधिकारी श्री एस.पी.पैकरा, अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जे.आर.ठाकुर, एस.डी.एम. श्री हरेष मण्डावी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।