गुरुग्राम। NSG के 35वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को मानेसर के ट्रेनिंग सेन्टर में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आपकी पूरी फोर्स को हृदय से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि NSG के कामांडरों को अभी तक तीन अशोक चक्र, दो कीर्ति चक्र, चार शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है और यही बताता है कि देश की सुरक्षा में NSG का योगदान कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी आतंकवाद के संपूर्ण उन्मूलन के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा कर देश को आतंकवाद और कश्मीर को हमेशा के लिए सुरक्षित करने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है।
श्री शाह ने कहा कि अभी-अभी आतंकवाद के संपूर्ण उन्मूलन के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा कर देश को आतंकवाद और कश्मीर को हमेशा के लिए सुरक्षित करने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। स्थापना दिवस पर NSG अपने कार्यकाल और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया गया। हालांकि NSG देश में काउंटर अटैक को बखूबी जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश होगा जिसने इतनी लंबी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ लड़ी होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अटल और अडिग है।
Foundation Day Celebrations of National Security Guard (NSG). https://t.co/NOBI1iOV2O
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) October 15, 2019
35वें स्थापना दिवस पर देखना होगा की पिछले बार के मुकाबले इस बार NSG द्वारा किया गया तकनीक और हथियारों के बारे में भी बताया जाएगा। NSG के महानिदेशक एस एस देशवाल ने कहा कि NSG का गठन 1984 में आतंकवादी गतिविधियों का जवान देना के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए विश्व की सर्वोच्च फोर्सेज में से एक है। 35 साल मे NSG द्वारा 115 आपरेशन किया गए है और 60 आतंकवादियों को मार गिराया हैं। आतंकवादियों द्वारा हमले के तरीकों ओर हथियारों में बदलाव किया गया हैं ऐसे में NSG द्वारा भी अपनी तकनीक, ट्रेनिंग ओर हथियार में समय समय पर बदलाव किया गया है।