अनुपस्थित रहने पर अभिहित अधिकारी निलंबित
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. सिंह ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु प्राथमिक शाला चातरखार के सहायक शिक्षक नियुक्त अभिहित अधिकारी श्रीमती कविता पाटले को कार्यो के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय मुंगेली होगा।
उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुंगेली द्वारा विगत दिनों प्राथमिक शाला चातरखार स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिहित अधिकारी श्रीमती कविता पाटले अपने कर्तव्यों से अनुपस्थित पाये गये। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इनके द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण परीक्षण पर समाधान कारक नहीं पाया गया। इसलिए निलंबन की कार्यवाही की गई।