विधायक ने दिए स्लोब ब्रेकर बनाने के दिए र्निदेश
रायपुर। यूनिवर्सिटी जीई रोड पर तेज रफ्तार वाहनों के चलते आए दिन हादसे होते रहते है। जिससे आज रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने पीडब्लयूडी के अधिकारियों को बुलाकर छोटा स्लोब ब्रेकर बनाने को कहा।
एनआईटी से दीनदयाल उपाध्याय नगर जाने का मार्ग, साईंस कॉलेज व यूनिर्वसिटी जीई रोड पर तेज गति से वाहन चलाने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार होते रहते है। आज विकास उपाध्याय ने सुबह उक्त मार्ग का भ्रमण किया और पीडब्लयूडी अधिकारियों को बुलवा कर बड़े ब्रेकर को हटाकर छोटा स्लोब ब्रेकर बनाने का र्निदेश।