गंगासागर तालाब में जल्द चलेगी नांव
बालोद। बालोद नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत यहां के निवासियों को जल्द ही वोटिंग की सौगात मिलने जा रही है। इसके लिए यहां के गंगा सागर तालाब में साफ सफाई शुरू कर दी गई है ताकि इसे नाव चलाने लायक तैयार किया जा सके। साफ-सफाई के बाद इस क्षेत्र की रौनक और बढ़ जाएगी।
बालोद नगर के गंगासागर तालाब जो कि काफी वर्षों से उपेक्षित पड़ा हुआ था उसे संवारने नगर पालिका द्वारा विशेष प्रयास किए गए हैं। उसके बाद विसर्जन कुंड भी बनाया गया था कि तालाब का पानी गंदा मत हो अब यहां नगर पालिका द्वारा पूरी तरह सफाई करते हुए नौका चलाने की योजना बनाई गई है।