समिति प्रबंधक की जघन्य हत्या, चार आरोपी गिरप्तार

समिति प्रबंधक की जघन्य हत्या, चार आरोपी गिरप्तार

धमतरी। मगरलोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलोरा में बुधवार की शाम एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलोरा निवासी राजेंद्र सेन मोहदी सहकारी समिति के अध्यक्ष हैं वह कल सोसाइटी से वापस घर लौटे थे कि लगभग 7 बजे उनके घर के सामने में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गाली-गलौज की जा रही थी जिसे उन्होंने मना किया। मना करने की बात को लेकर युवक तैश में आ गए और अपने पास रखे चाकू से राजेंद्र सेन के गला पर वार कर दिया जिसे गंभीर अवस्था में मगरलोड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.चार युवकों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है आरोपियों के खिलाफ धारा 302 और 34 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.