नक्सल मामलों में नाकामी को भूपेश ने दिलाया सदन में याद
रायपुर। विधानसभा में सदन के नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष को नक्सल मुद्दे पर उनकी नाकामी को याद दिलाते हुए कहा कि भरोसा रखे जो करेंगे उसका नतीजा आने वाले दिनों में दिखेगा। नक्सल मुद्दे और नान की जाँच पर बोलते हुए उन्होने विपक्ष को उनके सत्ता पक्ष के दौर की याद दिलाते हुए सवाल उठाए। बघेल ने नान मसले पर एसआईटी जाँच का जिक्र करते हुए कहा जो आपके शासनकाल में आपका सबसे ख़ास था, उसे ही तो जाँच दी है। दिक्कत क्या है, नक्सल मसले पर भूपेश बघेल ने कहा आप लोग वो सुनते है जो मैने कहा ही नही। नक्सलियों से संवाद करने की बात कभी भी नहीं कहा। मैने कहा पीडि़तों से बात करुंगा पत्रकारों से बात करुंगा। सदन को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियो के मसले पर आप लोगो ने किया क्या है, शहीद जवान होते रहे,शहादत कांग्रेस ने दी और आप लोग केवल ढिंढोरा पिटते रहे। याद है न शहीद जवानों के कपड़े कूड़ेदान में फेंके पाए गए थे। बघेल की खरी-खरी से सदन में सन्नाटा पसर गया।