लोकसभा निर्वाचन की तैयारियाँ शुरू, विभिन्न स्तरों में होगा प्रशिक्षण
रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसे ध्यान में रखकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने भी प्रदेश में सुगमता के साथ लोकसभा निर्वाचन कार्य को पूर्ण कराने के लिए तैयारियाँ तेज कर दी हैं। सीईओ कार्यालय ने प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने बताया कि इस दौरान नोडल अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों, मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, मतदान दल से लेकर माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा।
सीईओ श्री साहू ने बताया कि 11 फरवरी से प्रशिक्षण की शुरूआत होगी, जो मतदान के एक दिन पूर्व तक होंगे। वहीं मतदान पश्चात मतगणना के 10 दिन पूर्व से लेकर 05 दिन पूर्व तक मतगणना के प्रशिक्षण चलेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से जिला स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण के लिए स्थल, अधिकारियों के नाम, बैच और प्रशिक्षणार्थियों की संख्या समेत अन्य तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी नोडल अधिकारियों को 11 से 13 फरवरी 2019 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं सेक्टर अधिकारियों को 15 से 20 फरवरी, एमसीसी एवं ईईएम दलों को 14 से 15 फरवरी, एमसीएमसी दलों को 16 से 17 फरवरी, वीडियोग्राफरों को 19 फरवरी, पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी 11 से 25 फरवरी और ईवीएम जागरूकता दलों को 09 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। माइक्रो आब्जर्वरों को 27 और 28 फरवरी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण 11 से 25 फरवरी तक, द्वितीय प्रशिक्षण 10 मार्च से 20 मार्च तक तथा तृतीय प्रशिक्षण मतदान से एक दिन पूर्व आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थियों तथा चुनाव अभिकर्ताओं के लिए नामांकन के अंतिम दिन से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन दिनाँक तक, मतगणना कर्मचारियों के लिए मतगणना के 10 दिन पहले से लेकर मतगणना के 05 दिन पहले तक प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार वितरण वापसी कर्मचारियों को मतदान के 10 दिन पहले से लेकर मतदान के 05 दिन पहले तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
00 अधिकारियों से लेकर चुनाव अभिकर्ताओं के लिए अगले महीने शुरू होगा प्रशिक्षण