सामान्य सभा की बैठक 15 जनवरी को
रायपुर। जिला पंचायत रायपुर की सामान्य सभा की बैठक आगामी 15 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन, रबि फसल हेतु पानी की व्यवस्था, फसल बीमा का क्रियान्वयन सहित कृषि, उद्योग, शिक्षा, जल संसाधन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने सामान्य सभा के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है वहीं विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।