सहायक लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी सहायक एवं ट्रॉन्सलेटर भर्ती परीक्षा 13 जनवरी को
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा सहायक लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी सहायक एवं ट्रॉन्सलेटर भर्ती परीक्षा 2018 आगामी 13 जनवरी को व्यापम द्वारा निर्धारित परीक्षा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डब्ल्यू आर.एस. कॉलोनी रायपुर और वर्धमान द स्कूल नहर रोड कृष्णा नगर संतोषी नगर रायपुर में संचालित किया जायेगा। उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई जिसका दूरभाष नंबर 0771-2413233 है।