निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी अनिवार्यत: व्यय लेखा प्रस्तुत करें 10 जनवरी तक
मुंगेली। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 26-लोरमी एवं 27-मुंगेली (अ.जा.) से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे अपने निर्वाचन व्यय लेखा व्हाऊचर्स, कथनसार एवं शपथ पत्र आदि मूल आज 8 जनवरी तक प्रस्तुत नहीं किया है। वे अभ्यर्थी 10 जनवरी 2019 को प्रात: 11 बजे तक अनिवार्यत: व्यय लेखा प्रस्तुत करें ताकि इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर को दी जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 27 मुंगेली के श्री विकास खाण्डेकर आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, श्री तुलसीदास जांगड़े एवं श्री संतराम गेंडारे निर्दलीय तथा विधानसभा क्षेत्र 26 लोरमी के अभ्यर्थी श्री हरीश कुमार कुर्रे आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया, श्री अरूण कुमार बंजारा, श्री तिरिथ राम, श्री मनोज कुमार ध्रुवे, श्री सनत कुमार साहू पिता बनिहार साहू एवं श्री संतोष कुमार साहू सभी निर्दलीय शामिल है।