वाकआउट पर मुख्यमंत्री ने कहा किसान विरोधी बाहर चले गए
रायपुर। विशेषाधिकार हनन की सूचना पर चर्चा करवाने की मांग कर रहे भाजपा विधायकों ने मंगलवार को सदन से वाकआउट कर दिया। भाजपा विधायकों के वाकआउट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिप्पणी की कि किसान विरोधी सब बाहर चले गए।
दरअसल बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा विशेषाधिकार हनन किये जाने का आरोप लगाकर इस पर चर्चा करवाने की मांग कर रहे थे। इस विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महन्त ने कहा कि उन्हें अभी उन्होंने इस पर चर्चा का समय तय नहीं किया है। इससे नाराज होकर भाजपा विधायकों ने बहिर्गमन कर दिया।