राजस्थान में शीतलहर जारी, 5वीं तक के बच्चों की 12 जनवरी तक छुट्टी

राजस्थान में शीतलहर जारी, 5वीं तक के बच्चों की 12 जनवरी तक छुट्टी

जयपुर। राजस्थान में शीतलहर का दौरा जारी है और कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। सदी के तीखे तेवर देखते हुए कई कई जगह स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में स्कूलों का समय बदला गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में शीतलहर चलने से सर्दी का कहर जारी है और अधिकांश इलाकों में सुबह घना कोहरा भी छाया रहता है। राजधानी जयपुर में रविवार को जहां तापमान 8.9 डिग्री दर्ज किया गया वहीं माउंट आबू में 3.0 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। यहीं नहीं प्रदेश के 6 शहरों का तापमान 5 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है।

राजधानी में पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों की 12 जनवरी तक छुट्टी की गई है। सर्दी के तीखे तेवर देखते हुए जिला कलक्टर जगरुप सिंह ने सोमवार को अवकाश घोषित किया है। जारी आदेशों के अनुसार जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 8-12 जनवरी तक अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि इसके बाद 13 को रविवार होने के कारण व 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश रहेगा। ऐसे में अब बच्चों के स्कूल 15 जनवरी को ही खुलेंगे।

कलक्टर की ओर से जारी आदेशों के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान व शीतलहर की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। स्कूलों में केवल बच्चों का अवकाश रहेगा। शिक्षकों को स्कूल आना होगा। साथ ही जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही हैं, वहां भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा चलती रहेगी। ऐसे स्कूलों में अवकाश नहीं होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.