अधिकारियों से काम कैसे लेना हमें न बताये भाजपा-बघेल
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के बयान पह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि वे लोग हमें न सिखाएं जो खुद अधिकारियों के भरोसे चलते थे. हमें पता है कि अधिकारियों से कैसे काम लेना है. सवाल घोड़े और घुड़सवार का है. रमन सिंह अधिकारियों के भरोसे चलते थे और अधिकारियों से काम लेना हम लोगों को आता है. हमें सरकार चलाना आता है. हम अधिकारियों के भरोसे सरकार नहीं चलाएंगे. यह बात वेो अच्छे से समझ लें. 15 साल तक चंद मु_ी भर लोगों के साथ सरकार चलाते रहे, लेकिम वह सब इस सरकार में नहीं होगा.