पश्चिम बंगाल में 107 विधायक थामेंगे भाजपा का दामन : मुकुल रॉय
कोलकाता। कर्नाटक और गोवा के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वहां सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिली थी।
शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने एक दावा किया, जिससे टीएमसी की जमीन खिसक सकती है। मुकुल रॉय ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 107 विधायक भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को तैयार हैं। ये विधायक टीएमसी, कांग्रेस और सीपीएम के हैं।
हमने सभी विधायकों की सूची बना ली है और उनके संपर्क में हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक 5 विधायक और 100 से ज्यादा पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं। चुनाव में राज्य की 42 सीटों में से भाजपा ने 18 और टीएमसी ने 22 पर कब्जा जमाया था।
