ढाई सौ बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार-महापौर
रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे ने आज रायपुर शहर के ढाई सौ बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोडऩे के लिए हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि रायपुर नगर निगम द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की सराहनीय पहल की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सेक्टरों में सबसे पहले स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जा रही है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एनयूएलएम के एपीओ डॉ. तृप्ती सोनी तथा मैनेजर सुनीता सिन्हा ने बताया कि महिन्द्रा, मुथुत, रिलायंस जैसे 32 सेक्टरों में बैंकिंग तथा अन्य कार्यों से रोजगार देने हेतु नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग फाईनेंस द्वारा बेरोजगारों को टे्रनिंग देने के बाद प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरियां भी लगाई जाती है। इससे बेरोजगार आत्मनिर्भर हो जाते है। 12वीं पास तथा स्नातक होकर बेरोजगार बैठे 250 युवक, युवतियों को एनयूएलएम के माध्यम से खोजा गया है। आज निगम के मुख्यालय भवन में उन्हें बुलाकर सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसकी महापौर प्रमोद दुबे ने अध्यक्षता की।
महापौर ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रायपुर नगर निगम द्वारा बेरोजगारों को नौकरियां दिलाने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने की भी ट्रेनिंग दी जा रही है। एनयूएलएम के माध्यम से प्रशिक्षित कई युवक, युवतियां स्वरोजगार भी पा चुकी है। उन्हें रोजगार खोलने के लिये बैंकों के माध्यम से लोन भी दिलाया गया है।