इमरान खान जिंदा हैं, जेल में मिली बहन, बताया- तबीयत ठीक है, बताई पाक सरकार के जुल्म की पूरी आंखोंदेखी!

इस्लामाबाद। इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर चल रही चिंताओं और परिवार को मुलाकात न करवाने के आरोपों के बीच, मंगलवार को अधिकारियों ने बड़ी राहत दी। रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनकी बहन उज़मा खानम को उनसे मिलने की अनुमति दी गई। सुरक्षा बेहद कड़ी थी, लेकिन फिर भी उज़मा खानम को प्रोटोकॉल के तहत अंदर जाने दिया गया। फिलहाल उनकी इमरान से मुलाकात हो चुकी है।

बकौल उजमा, इमरान के अकेले में रखा गया है। उन्होंने ये भी बताया कि इमरान को अकेले में रखा गया है और मानसिक यातनाएं दी जा रही हैं। ‘इमरान जेल के अंदर बेहद गुस्से में हैं और उनके साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए वह आसिम मुनीर को जिम्मेदार बता रहे हैं।’ डॉन न्यूज के मुताबिक, उज़मा खानम कई PTI समर्थकों के साथ जेल पहुंचीं और उन्होंने इमरान खान से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब PTI वर्कर्स लगातार इस बात पर प्रदर्शन कर रहे हैं कि अगस्त 2023 में भ्रष्टाचार के केस में दोषी ठहराए जाने के बाद से इमरान खान का “ठिकाना” सही तरीके से नहीं बताया जा रहा।

बता दें कि इमरान खान की तीन बहनें और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी पिछले कई दिनों से उनसे मुलाकात की इजाजत दिलाने के लिए अदियाला जेल के बाहर डेरा डाले हुए हैं। इसी बीच PTI ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट और अदियाला जेल के बाहर नए सिरे से जोरदार प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

इमरान खान के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक रावलपिंडी और इस्लामाबाद में बड़े स्तर पर सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शनों को देखते हुए पाकिस्तानी प्रशासन ने रावलपिंडी में धारा 144 लगा दी है और हर तरह की सभाओं पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.