बाड़ी योजना से मिलने लगी आमदनी
बीजापुर। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरूवा, धुरूवा और बाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत बाड़ी विकास से अब ग्रामीण लाभान्वित होने लगे है। बीजापुर जिले के विकासखण्ड बीजापुर के ग्राम पापनपाल की कृषक कुडियाम मुने पति मंगू कुडियाम को बाड़ी विकास कार्यक्रम से लाभ मिलना शुरू हो गया है। श्रीमती मुने ने बताया कि पहले वह अपनी 01 हेक्ट. की बाड़ी में पत्तेदार सब्जी-भाजी आदि लगाती थी। उत्पादन कम होता था जिससे घर के लिए ही कुछ मात्रा में सब्जी उपलब्ध हो पाती थी। श्रीमती मुने ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि सरकार की नरवा, गरूवा, घुरवा, एवं बाड़ी योजना के अंतर्गत बाड़ी के लिए उद्यानिकी विभाग की तकनीकी सलाह से बाड़ी को सुव्यवस्थित कर विभिन्न प्रकार की सब्जी फसले जैसे – भिड़ी, भटा, करेला, गलका, तरोई, लौकी साग-सब्जी व भाजी आदि लगाई है। फसलों से उत्पादन भी शुरू हो गया है। श्रीमती मुने को पहली फसल से 1400 रूपए की आमदनी मिली है। उन्होंने कहा कि उसकी बाड़ी में इस वर्ष कई विभिन्न प्रकार की सब्जियोें की फसलें लगाई गई है। इन सभी फसलों से बेहतर आमदनी की उम्मीद है। प्रदेश सरकार की इस योजना से हमारे घर परिवार में सभी बहुत प्रसन्न है।