धनतेरस की कथा….!! क्या है … पूजा विधि विधान….क्या खरीदें यहाँ पढ़ें…

धर्म डेस्क (bns)। एक बार यमराज ने अपने यमदूतों से प्रश्न किया, “क्या कभी प्राणियों के प्राण लेते समय तुम्हें किसी पर दया आती है?” यमदूतों ने सोचकर कहा – “नहीं महाराज !

उस वक्त तो हम आपकी आज्ञा का पालन कर रहे होते हैं. हमें किसी पर दया कैसे आ सकती है?” यमराज ने फिर पूछा – “संकोच मत करो और यदि कभी तुम्हारा दिल पसीजा हो तो बेझिझक होकर कहो” तब यमदूतों ने कहा सचमुच एक घटना ऎसी है !

जिसे देखकर हमारा हृदय पसीज गया था ! एक दिन हंस नाम का राजा शिकार पर गया ! जंगल में वह अपने साथियों से बिछड़ गया और भटकते-भटकते दूसरे राजा की सीमा में चला गया !

वहाँ एक शासक हेमा था ! उसने राजा हंस का बहुत आदर-सत्कार किया ! उसी दिन राजा हेमा की रानी ने एक पुत्र को जन्म दिया ! ज्योतिषियों ने नक्षत्र गणना करके बताया कि यह बालक विवाह के चार दिन बाद ही मृत्यु को प्राप्त हो जाएगा !

राजा हंस ने आज्ञा दी कि इस बालक को यमुना के तट पर एक गुहा में ब्रह्मचारी के रूप में रखा जाए ! उस तक स्त्रियों की परछाई भी नहीं पहुंचनी चाहिए किन्तु विधि का विधान कुछ और ही था !

संयोग से राजा हंस की पुत्री यमुना के तट पर चली गई और वहाँ जाकर उसने उस ब्रह्मचारी के साथ गन्धर्व विवाह कर लिया ! विवाह के चौथे दिन उस राजकुमार की मृत्यु हो गई !

उस नवविवाहिता का करुण विलाप सुनकर हमारा हृदय कांप गया कि ऎसी सुन्दर जोड़ी हमने कभी नहीं देखी थी ! वे कामदेव तथा रति से कम नहीं थे ! इस युवक के प्राण लेते समय हमारे आँसू भी नहीं रुक पाए थे !

सारी बातें सुनकर यमराज ने द्रवित होकर कहा, “क्या करे? विधि के विधान की मर्यादा हेतु हमें ऎसा अप्रिय काम करना पड़ा !”

यमदूतों द्वारा पूछे जाने पर यमराज ने अकाल मृत्यु से बचने का उपाय इस प्रकार कहा – “विधिपूर्वक धनतेरस का पूजन व दीपदान करने से अकाल मृत्यु नहीं होती।

जिस-जिस घर में यह पूजन होता है वह घर अकाल मृत्यु के भय से मुक्त रहता है।” इसी घटना से धनतेरस के दिन धन्वंतरी पूजन सहित दीपदान की प्रथा का प्रचलन हुआ।

यम-दीपदान सरल विधि

कार्तिक मासके कृष्णपक्ष की त्रयोदशी के दिन सायंकाल में घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अपमृत्यु का निवारण होता है।

धनतेरस है। इस दिन यम-दीपदान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता
घर में पहले से दीपक जलाकर यम का दीपक ना निकालें। दीपक जलाने से पहले उसकी पूजा करें।

किसी लकड़ी के बेंच पर या जमीन पर तख्त रखकर रोली के माध्यम से स्वस्तिक का निशान बनायें।

फिर एक मिट्टी के चौमुखी दीपक या आटे से बने चौमुखी दीप को उस पर रखें।

  • दीप के आसपास तीन बार गंगा जल का छिड़काव करें।
  • दीप पर रोली का तिलक लगाएं। उसके बाद तिलक पर चावल रखें।
  • दीप पर थोड़े फूल चढ़ाएं।
  • दीप में थोड़ी चीनी डालें।

इसके बाद 1 रुपये का सिक्का दीप में डालें। दीप को प्रणाम करें ।

यम-दीपदान सरल विधि:

यमदीपदान प्रदोषकाल में करना चाहिए । इसके लिए आटे का एक बड़ा दीपक लें। गेहूं के आटे से बने दीप में तमोगुणी ऊर्जा तरंगे एवं आपतत्त्वात्मक तमोगुणी तरंगे (अपमृत्यु के लिए ये तरंगे कारणभूत होती हैं) को शांत करने की क्षमता रहती है।

तदुपरान्त स्वच्छ रुई लेकर दो लम्बी बत्तियॉं बना लें। उन्हें दीपक में एक -दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुँह दिखाई दें। अब उसे सरसो के तेल से भर दें और साथ ही उसमें कुछ काले तिल भी डाल दें।

प्रदोषकाल में इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली, अक्षत एवं पुष्प से पूजन करें। उसके पश्चात् घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी -सी खील अथवा गेहूँ से ढेरी बनाकर उसके ऊपर दीपक को रखना है।

दीपक को रखने से पहले प्रज्वलित कर लें और दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा यम तरंगों के लिए पोषक होती है अर्थात दक्षिण दिशा से यमतरंगें अधिक मात्रा में आकृष्ट एवं प्रक्षेपित होती हैं) की ओर देखते हुए चार मुँह के दीपक को खील आदि की ढेरी के ऊपर रख दें।

‘ॐ यमदेवाय नमः ’ कहते हुए दक्षिण दिशा में नमस्कार करें।

यम दीपदान का मन्त्र :

मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह !
त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम !!
इसका अर्थ है, धनत्रयोदशीपर यह दीप मैं सूर्यपुत्रको अर्थात् यमदेवताको अर्पित करता हूं। मृत्युके पाशसे वे मुझे मुक्त करें और मेरा कल्याण करें।

पूजन विधि

संध्याकाल में उत्तर की ओर कुबेर तथा धन्वन्तरी की स्थापना करें।
दोनों के सामने एक-एक मुख का घी का दीपक जलाएं।

  • कुबेर को सफेद मिठाई और धन्वन्तरि को पीली मिठाई चढ़ाएं।
  • पहले “ॐ ह्रीं कुबेराय नमः” का जाप करें।
  • फिर “धन्वन्तरि स्तोत्र” का पाठ करें।

धन्वान्तारी पूजा के बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पंचोपचार पूजा करना अनिवार्य है।

भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के लिए मिट्टी के दीप जलाएं. धुप जलाकर उनकी पूजा करें. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के चरणों में फूल चढ़ाएं और मिठाई का भोग लगाएं. प्रसाद ग्रहण करें।

धन और कुबेर की कथा

धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर की पूजा भी की जाती है। माना जाता है कि इस दिन कुबेर और लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन और समृद्धि आती है।
इन सभी कथाओं के कारण धनतेरस का त्योहार स्वास्थ्य, धन और लंबी आयु का प्रतीक बन गया है।

धनतेरस पर धनिया क्यों खरीदना चाहिए?

धनतेरस के दिन धनिया खरीदने की परंपरा बेहद शुभ मानी जाती है। धनिया बीज को अन्न-धान्य, उत्पादन, समृद्धि और वृद्धि का प्रतीक माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन धनिया खरीदकर अपने घर में रखता है, उसके घर में वर्षभर धन और अन्न की कभी कमी नहीं होती।

धनतेरस का महत्व

भगवान धन्वंतरि की पूजा से आरोग्य (अच्छा स्वास्थ्य) और देवी लक्ष्मी और कुबेर की पूजा से धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
इस दिन सोने, चांदी और बर्तनों जैसी नई वस्तुएँ खरीदना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह समृद्धि का प्रतीक है।

शुभ धनतेरस: 🪔🪔🪔🪔🚩🚩 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

डिस्क्लेमर- (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.