बीएसएनल कर्मी करेंगे हड़ताल
रायपुर। बीएसएनएल कर्मी 8 व 9 को हड़ताल पर जा रहे हैं। इस संबंध में उन्होने महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और रणनीति तय की। सदस्यों को आम हड़ताल के मांगपत्र में शामिल मुद्दे को विस्तार से सदस्यों को समझाया गया।
सभी बीएसएनएल कर्मियों को 8 और 9 जनवरी को होने वाली 2 दिवसीय आम हड़ताल में शामिल होने का आव्हान किया है। सरकार के कारपोरेट परस्ती नीति के तहत पीएसयू को बेचने की साजिश जारी है। रिलायंस जियो को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से बीएसएनएल को 4जी का लायसेंस नही दिया जा रहा है।