रसोईया संघ के सम्मेलन में शामिल हुए उद्योग मंत्री
उत्तर बस्तर कांकेर। प्रदेश के वाणिज्यकर आबकारी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज कांकेर के पुराने कम्युनिटी हॉल में रसोईया संघ के सम्मेलन में शामिल हुए। श्री लखमा ने इसोईयां संघ के मांगों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर कलेक्टर दर पर भुगतान किये जाने का आश्वासन दिया।
श्री लखमा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। जनघोषण पत्र में किये गये वादे को एक-एक करके सभी घोषणा को पूरा किया जाएगा। रसोईयाओं को 12 सौ रूपये से बढ़ाकर 15 सौ रूपये मानदेय किया गया है, आदेश जारी हो गया है। इसका शीघ्र ही लाभ मिलने लगेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने तय किया है कि सभी वर्गो के लोगांे का राशन कार्ड बनेगा, सरकारी कर्मचारी हो या मजदूर बीपीएल वाले को एक रूपये किलो में चांवल मिलेगा। एपीएल कार्ड धारी को 10 रूपये में चांवल वितरण किया जाएगा। सरकार ने तेंदूपत्ता का दर बढ़ाकर 04 हजार रूपये मानक बोरा कर दिया है। यह सरकार किसान, मजदूर और रसोईया संघों का सरकार है। सबकी समस्याओं का बारी-बारी से निराकरण किया जाएगा।
सम्मेलन को मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, विधायक शिशुपाल शोरी, सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य बिरेश ठाकुर, पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा, जनपद सदस्य राजेश भास्कर, रमाकांत दर्रो, सरपंच गढ़पिछवाडी तरेन्द्र भण्डारी, रसोईयां संघ के प्रांताध्यक्ष रामराज कश्यप, संरक्षक संग्राम मरकाम, सचिव मेघराज बघेल, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सहित बड़ी संख्या में रसोईयां संघ उपस्थित थे।