मुख्यमंत्री ने गाड़ामोर में गौठान निर्माण की दी स्वीकृति
बेमेतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम गाड़ामोर में प्रवास के दौरान गांव में गौठान निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। बेमेतरा जिले में महात्मा गांधी नरेगा के तहत 12 करोड़ 68 लाख रूपये की लागत से 66 गौठान का निर्माण कराया जा रहा है। श्री बघेल ने कहा कि ग्राम पटेलों को यह जिम्मेदारी दी जावेगी कि मवेशी रोड में न आवें। मुख्यमंत्री ने लोगों से गौठान हेतु पैरा का दान करने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू, कलेक्टर महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर उपस्थित थे।
* आम नागरिकों से पैरा दान करने की अपील
