राज्यपाल श्रीमती पटेल ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
रायपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज यहां राजधानी के जिला अस्पताल में पहुंची और निरीक्षण किया। उन्होंने प्रसूती वार्ड में मरीजों को फलों का वितरण किया। श्रीमती पटेल ने प्रसूती वार्ड, पोस्ट नेटल वार्ड, गहन शिशु चिकित्सा ईकाई, पोषण पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन किया। राज्यपाल ने कहा कि गहन शिशु चिकित्सा ईकाई में भर्ती होने वाले बच्चों का डाटा रजिस्टर में रखें। यह बच्चे किस क्षेत्र या किस मोहल्ले से आ रहे हैं, उसकी भी जानकारी रखें और इसे विश्वविद्यालयों को भेंजे ताकि वहां इन पर शोध किया जा सके। इनसे निकले परिणाम से यह पता लग सकता है कि किसी विशेष क्षेत्र में बच्चों को कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों से भी मुलाकात की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, रायपुर संभागायुक्त जी. आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर एस. भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख, नगर निगम आयुक्त शिव अनन्त तायल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव सिंह उपस्थित थे।