मुख्यमंत्री ने अमोरा की चौपाल में हितग्राहियों को वितरित किए ट्रेक्टर, मोटराइज्ड ट्रायसाईकल और सहायता राशि के चेक
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम अमोरा (महंत) में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को ट्रेक्टर, मोटराइज्ड ट्रायसाकल, कृषि ऋण चेक प्रदान कर राज्य के विकास में सहभागी बनने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम भिलौनी के बबलू लहरे और देवकुमार लहरे को क्रमशः 8 लाख 40 हजार रूपये की ट्रेक्टर ट्राली का चाबी प्रदान किया। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल लघु व्यवसाय योजना के तहत ग्राम रसौटा के प्रयाग कुमार एवं ग्राम भड़ेसर के सत्येन्द्र आनंद को क्रमशः 3-3 लाख रूपये का चेक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और राशि का उपयोग व्यसाय मंे ही करने की समझाईश दी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ऋण माफी योजना के तहत श्री शिवकुमार का एक लाख 31 हजार 615 रूपये, श्री मूर्तिसिंह का एक लाख 7 हजार 758 रूपये और श्री भरतलाल का 54 हजार 986 रूपये का ऋण माफी का प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में उन्हांेने श्रीमती जगबाई को 16 हजार 500रूपये, श्री मंगलू को 80 हजार रूपये और श्री शांतिकुमार को 36 हजार 600 रूपये का कृषि ऋण राशि का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री परदेशी, श्री विनय, श्री राधेश्याम, गोकूल सिंह और श्री कार्तिकराम वन अधिकार पत्रक प्रदान कर उनके खुशहाली के लिए कामना की। इसी क्रम में मछली पालन कार्य से जुड़े श्री कलीराम, श्री अश्वनी प्रसाद और श्रीमती गौरीकेंवट को 18 हजार रूपये की लागत की राशि का जाल और आइसबाक्स प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्रम विभाग की योजनाओ के तहत मुख्यमंत्री कौशल विकास एवं परिवार सशक्तिकरण योजना के तहत नंदकुमार साहू, प्रदीप कुमार धीवर, लवकुमार कुम्हार एवं रामकुमार नायक को चेक प्रदान किया। इसी तरह 5 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ई-रिक्शा सहायता के तहत ई-रिक्शा का चाबी, बाड़ी विकास योजना के तहत 10 हितग्राहियों को जिला खनिज न्यास निधि से उन्नत प्रजाति के सब्जी बीज और फलदार पौधे, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत दिव्यांग श्री महेशराम गौतम साहू, गौतम साहू, सुश्री दीपिका, लल्लूराम, श्रवण कुमार भानू और मिथिलेश सिंह को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री पोषण को निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 6 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री बघेल ने चौपाल कार्यक्रम में प्राथमिक शाला के 7 विद्यार्थियों को गणवेश एवं 7 विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक प्रदान कर स्कूल प्रारंभ होते ही नियमित स्कूल जाने और मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 9 हितग्राहियों को अस्थायी जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र और कृषि विभाग योजना के तहत 3 हितग्राहियों को उन्नत प्रजाति की उड़द मिनी किट एवं सिंचाई हेतु 3 हितग्राहियों को स्प्रेयर पंप प्रदान कर उन्हें गौरवानिव्त किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, महंत रामसुंदर दास, रायपुर संभाग के कमिश्नर बी.एल. बंजारे, कलेक्टर जे.पी. पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह ने किया।