पिछली सरकार में पैसों के दुरुपयोग ने मेरे सब्र का बांध तोड़ दिया : मणिपुर में बोले मोदी

पिछली सरकार में पैसों के दुरुपयोग ने मेरे सब्र का बांध तोड़ दिया : मणिपुर में बोले मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को मणिपुर (Manipur) में आठ प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही चार अन्य की आधारशिला रखी। इंफाल में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें मोरेह में एकीकृत जांच चौकी, दोलाईथाबी बैराज, खाद्य भंडारण गोदाम और बफर जलाशय शामिल हैं।

मणिपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछली सरकार के दौरान 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को 200-250 करोड़ की लागत पर पूरा किया गया। राष्ट्रीय धन के इस दुरुपयोग ने मेरे सब्र का बांध तोड़ दिया।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मणिपुर को 125 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एकीकृत जांच चौकी का तोहफा मिला है। यह मात्र एक जांच चौकी ही नहीं है..इसमें दर्जन भर विशेषताएं हैं।’

मणिपुर में रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पूर्ववर्ती सरकार के ढीले-ढाले रवैये के कारण 12 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं ‘ठंडे बस्ते में पड़ी हुई थीं, हमने उन्हें कार्यान्वित किया।’

इसके अलावा उन्होंने चुराचांदपुर क्षेत्र के लिए उन्नत जल आपूर्ति, कांगपोकपी के थंगापट में ईको टूरिज्म कॉम्प्लेक्स, नोनी जिले में एकीकृत पर्यटन स्थल और लांबुई के जवाहर नवोदय विद्यालय और उसके आस-पास के गांवों में जल आपूर्ति योजना का भी उद्घाटन किया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिमी इंफाल जिले में धनामंजुरी विश्वविद्यालय के अवसंरचना विकास, पूर्वी इंफाल जिले के खुमन लामपक खेल परिसर के हॉकी स्टेडियम एवं मुख्य स्टेडियम में तेज रोशनी वाली कृत्रिम लाइटें लगाने और पश्चिमी इंफाल जिले में लांगजिंग अचोबा में कृत्रिम घास बिछाने जैसी चार अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला भी रखी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.